ऑनलाइन बैंक मित्र बीसी प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता बेंगलुरु - ऑनलाइन बैंक मित्र बीसी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ₹20800 गलत जानकारी ऑनलाइन पर

RD 23 Aug 2019

Register Compalaint

Your Complaint is Received: Bekn mitra bc csp ke नाम पर 15800 रुपये लियागया है जिसका फोन no 8298516852 है जिसका द्वारा फ़ोड़ कर जाली धोखाधड़ी किया है बैंक मित्र बीसी में मैं ऑनलाइन सीएसपी लेने के लिए आवेदन किया था जिसमें दो-चार दिन बाद फोन नंबर 8298 5168 52 से से फोन आया और उसने कहा मैं राकेश कुमार बोल रहा हूं मैं बैंक मित्रा कोलकाता वेस्ट बंगाल रिव्यू टावर चॉइस नंबर से बोल रहा हूं आपने ऑनलाइन सीएसपी लेने हेतु आवेदन किया है क्या आप लेना चाहते हैं उसने कहा जस्ट उन्होंने कहा मैं आपको ईमेल व्हाट्सएप नंबर ईमेल से भेजूंगा उसने व्हाट्सएप से फॉर्म सबमिट दिया इस फॉर्म को मैंने भर कर सेंड करने के लिए कहा फिर कहा कि आगे की प्रक्रिया बाद में बताई जाएगी फिर मेरे द्वारा फॉर्म फिल अप कर दिया गया उसके दो-तीन दिन बाद उसने कहा कि आरबीआई वेरिफिकेशन के लिए जाएगा वहां से आईडी पासवर्ड दिया जाएगा और फोन लगा कहता है उन्होंने कुछ ईमेल आईडी पर मैसेज भेजा कुछ सम्मिट और आरबीआई से अक्टूबर होने का मैसेज दिया और फिर उसके द्वारा फोन लगाया गया और कहा गया कि आप सीट बुकिंग करने के लिए 38 सो रुपए की राशि जमा कर दीजिए फिर उसके बाद मैंने कहा किस्त जमा करना है उसने कहा कि हमारे खाते में जमा कर दीजिए तो मैंने कहा कि आप अपनी आईडी प्रूफ दीजिए बैंक के खाते में जमा करूंगा उसने कहा कि बैंक खाते में जमा करने पर 18 परसेंट जीएसटी लगाकर आपको पेमेंट करना होगा यदि हमारे खाते में आप डायरेक्ट कर देंगे तो आप 18 पर्सेंट जीएसटी नहीं लगेगा उसने झांसा एवं बहला-फुसलाकर और बातों को ठाट करने की नियत से धोखाधड़ी देने के लिए अपने अकाउंट से 38100 का पेमेंट मैंने 10 अगस्त 3800 रुपए का भुगतान 10 अगस्त अपनी मां के फोन से पर फोन पे फोन के खाता यूबीआई यूको बैंक के माध्यम से किया इसके बाद उसने फोन लगाया गया कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है और आप 12000 का पेमेंट कर दीजिए नहीं 3 घंटे के अंदर यदि आपने पेमेंट नहीं किया तो आईडी लॉक हो जाएगी जिससे कंपनी में दिक्कत समस्या होगी जिससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वह मजबूरी का फायदा उठाने की नियत से दबाव बनाने लगा मैं भी काम करना चाहता था और अपने रोजगार में लगना चाहता था जिस कारण मैं 12000 की भुगतान राशि 10 अगस्त को वही माध्यम फोन पर से अपनी मां के खाद यूको बैंक से कर दिया जिनका प्रेग्नेंट करने के बाद उसने मुझे आईडी और पासवर्ड ईमेल आईडी के द्वारा दीया जिसको मैं चेक किया यस पी पोर्टल पर चेक किया तो गलत आईडी पासवर्ड था जो सीएससी पोर्टल पर गलत बता रहा था उसने एक लिंक मेल में दिया था जिसको क्लिक करने के बाद एक प्रोफाइल दिखाई दे रही थी और उसके अलावा कुछ नहीं हो रहा था मैंने फोन लगाकर कहा कि आपका आईडी पासवर्ड गलत बता रहा है तो उसके द्वारा यह बताया गया कि अभी हमारे आरबीआई से एवं हमारी कंपनी से एजेंट आएंगे और आपका सेटेलाइट फिट करेंगे सभी सिस्टम लगाएंगे और जब लिंक कब करेंगे तब आप सब काम करने के लिए खाता खोलने के लिए पैसे का लेन देन करने के लिए कई काम कर सकेंगे उससे पहले आपको आपकी प्रोफाइल भर दिखाई देगी फिर उसने ऑडी अकाउंट खोलने के लिए कहा और कहा कि इसमें सभी आपके होंगे आप इसमें ₹50000 जमा कर दीजिए मैंने नहीं किया और कहा कि इतनी बड़ी रकम नहीं जमा कर सकती और आपके कहे अनुसार आपने ₹15800 से ज्यादा जमा करने के लिए नहीं कहा था जिसके कारण मैंने नहीं जमा किया और वह अब मैं फंस चुका था जिसको सोच सही करने की इसको गलत तरीके से पैसे फंस गए जिसको अब मजबूरी बना कर दो करना चाहता था जिसमें मैंने इनकार कर दिया उसके द्वारा फोन लगाकर बार-बार कहने लगा मैंने नहीं किया और मैंने इधर ऑनलाइन के माध्यम से जांच पड़ताल की थी लेकिन उसके द्वारा यह कहा गया कि आपका 5000 में ही ऑडी अकाउंट खुल जाएगा आप ₹5000 दे दीजिए और यह आपके खाते में रहेगा और 15500 टन हो जाएगा और ₹300 हमारी कंपनी 4G फोन 4G जिससे ₹20500 आपका वापस हो जाएगा और ऑडी अकाउंट में आ जाएगा आपको जमा करने के बाद आपका खाता नंबर शेयर कर देंगे आप चेक कर लीजिएगा और बाय पोस्ट आपको चेक बुक एटीएम पासबुक भेज दिया जाएगा लेकिन जब मैंने जमा कर दिया आज रुपए जमा कर दिया ₹5000 रुपए अपने पेटीएम फोन पेटीएम पेमेंट बैंक से जमा कर दिया तो उसने कहा कि आपको 10,000 और जमा करना पड़ेगा आपने 10,000 कम किए हैं तब आपका ऑडी अकाउंट खुलेगा और आप 15000 से जनधन खाते का रानी धानमंत्री योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत जनधन योजना थी शासन कातर शासन का लेनदेन कर सकेंगे प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगे और शासन शासन की योजनाओं के तहत कार्य कर सकेंगे मैंने कहा कि मैं अब नहीं कर सकता आप उन पर इनका पूरा डिटेल वेबसाइट और अधिकारियों का नंबर शेयर करिए और जानकारी दीजिए उसके द्वारा उसके द्वारा फिर फोन लगाया गया और कहा गया कि आप क्या चाहते हैं तो मैंने कहा मेरा पैसा रिटर्न कर दीजिए तो उसने कहा कि टंकी डिस्को एकदम ने कर दी है आपका 24 से 48 घंटे में पैसे वापस हो जाएंगे और ₹20500 होंगे और ₹300 रजिस्ट्रेशन शुल्क जाएगा कट जाएगा और जिसके बाद वह दूसरे दिन फोन लगाता है और कहता है कि आप कंपनी आपका रिटर्न नहीं होगा आपके में मत रहिएगा आप कंपनी ऐसा नहीं कर पाएगी आप और मेरे द्वारा कहा गया कि मैं नहीं करूंगा आप मैंने कहा आप लोकेशन दीजिए तो उसने कहा मैं नहीं दूंगा जिसे काम कहता है मैं उससे बात मत करना मुझसे फोन मत लगाना और मेरा पैसा लेकर भी करके गायब हो गया और जिसका पता साजिश नहीं हो पा रही है जिसका साइट पर कल दिखाई दे रहा है ऑनलाइन बैंक मित्र उत्तरा के माध्यम से वेबसाइट ओं में लिंक देता है और उसमें लिंक से वह विवरण निकाल के सभी लोगों को झूठी झांसा देकर बस आता है जिससे कई लोग प्रताड़ित हो रहे हैं जिससे इसी तरह के लोग शोषण करके शिकार हो रहे हैं जो एक निंदनीय है जिस पर तत्काल कार्यवाही की जाए और मेरा पैसा ₹20000 500 लौटाया जाए जिससे इनके ऊपर कठोर कार्यवाही हो तत्काल पकड़ा जाए और यह साइबर दूरसंचार में ऐसी हरकतें ना कर पाए जिससे इनको तत्काल पकड़ कर कानूनी कार्यवाही करके मेरा पैसा वापस कराने की कृपा की जाए और कार्यवाही की जाए ताकि आगे इस तरह की वारदात को इस तरह के इंटरनेट के माध्यम से 420g धोखाधड़ी ना कर पाए इसमें मैं कुछ भी आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग सही तारिका फाइल पर दे रहा हूं जिस से निवेदन है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करके मेरा पैसा वापस किया जाए और अपराधी को पकड़ा जाए ताकि स्तर की वारदात ना हो जाए जिसका मैं निवेदन करता हूं

Useful (0) Add Comment
Share 545 152


Post your Comment
Add information
Claim this Business

Recently Discussed

(a month ago)

Kiran motor Nexa axar chowk Vadodara
Not Given RC book


(a month ago)

attirealleykurtaset.in
Fraud website


(a month ago)

Amazon work task mall platform
I was one of the people duped in the Amazon Mall work


(2 months ago)

Signatureglobal india ltd
Please provide statement of account my loan


(2 months ago)

hinduja housing finance
emi deduction after forclosure extra charges